Aankho Par Shayari – आज हम बात करेंगे उन नशीली आखों के बारे में जो जुबा से कम और अपनी शरारती आखो से ज़्यादा बाते करती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्यार की शुरुआत और प्यार का इकरार आँखों की जुबान से शुरू होता है। क्योंकि प्यार को दिल से पहले आँखे महसूस करती है और आँखों के रास्ते ही प्यारा दिल मे उतरता है और दिल अपना घर बनाता है। तो दोस्तो समय आ गया है Shayari On Beautiful Eyes को पढ़ने का। आपको बता दें कि इस आर्टिकल को आपसोशल मीडिया पर जितनी बार चाहे शेयर कर सकते हैं।
आँखों पर शायरी Pic

ऐसा लगता है कि उसकी आंखों में आई शिकन,
उसके जीवन में छाए दुखों को झलकाती है।
आप अपने शब्दों को नकली कर सकते हैं, लेकिन आप उन
खों को कभी भी नकली नहीं बना सकते हैं जो सच्चाई बताती हैं।
2 line eyes shayari in hindi
क़ैद ख़ानें हैं,
बिन सलाख़ों के,
कुछ यूँ चर्चें हैं ,
तुम्हारी आँखों के.
2 line shayari on eyes
Qaid Khane Hai,
Bin Salakhon Ke,
Kuch Yun Charche Hai
Tumhari Ankho Ke..
2 line Nigah Shayari in Hindi
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसातें देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है
2 line shayari on eyes
Mujhe Maaloom Hai Tumane Bahut Barasaaten Dekhee Hai,
Magar Meri Inheen Aankhon Se Saavn Haar Jata Hai
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में..
2 line shayari on eyes
Jo Surur Hai Teri Ankho Me Vo Bat Khan Maikhane Me,
Bas Tu Mil Jaye To Fir Kya Rakha Hai Zamane ME..
2 line shayari on eyes
निगाह शायरी
वो कहने लगी,
नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ?
मैंने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच..
Click Here
खूबसूरत आँखों पर शायरी

Wo Khane Lagi ,
Nakab Me Bhi Pahchan Lete Ho Hajaron Ke Bich?
Mene Muskura Ke Kha,
Teri Ankho Se Hi Suru Huwa Tha Ishk Hazaron Ke Bich..
2 line shayari on eyes in Hindi
ज़ीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे..
हमारे दर आ जाओ, सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं।
तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको,
एक तेरी आँखों को बयां करने में।
निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।
साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।
उफ्फ ये झील जैसी आंखे तेरी
इसमें तैरूं या डूबकर मर जाऊं
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ?
मैंने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच..
झील अच्छा, कँवल अच्छा के जाम अच्छा है,
तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है।
ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो तुम।
अर्ज़ किया है-
तेरे नैनों ने मुझे ठग लिया ,
अपने रंग में मुझे रंग दिया .
उनकी आँखों का जब-जब
मुझपे जादू चलता है
मेरा आशिक दिल एकदम से
मचल पड़ता है
नशीली आँखों पर स्टेटस
अर्ज़ किया है-
आँखों की ये गुज़ारिश है,
कि फिर से हो दीदार तुम्हारा .
फिर चाहे तुम मिलो ना मिलो ,
बस तुम्हारी छवि से गुज़रे जीवन हमारा .
तुम्हारे हुस्न को मैंने अपने
दिल में कैद कर रखा है
पर तुम्हारी आँखों ने तो
मुझे ही कैद कर रखा है
अर्ज़ किया है-
आँखों में कुछ ख्वाब है,
दिल में सपनों का सैलाब है .
जब आँखे शर्माती है
तो खुद को ही सुन्दर बना लेती है
Shayari on Eyes in Hindi | Shayari On Eyes
Shayari On Beautiful Eyes in Hindi
तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एकअदा में रजामंद कर गई।।
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।।
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।।
कोई दीवाना दौड़ के लिपट न जाये कहीं,
आँखों में आँखें डालकर देखा न कीजिए।।
आंखों की शायरी फोटो

जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे।।
हुक्म तेरा है तामील किये देते हैं
आँख अभी झील किये देते हैं
तू वस्ल की बात पे बिगड़ता क्यों है
रास्ता ही तो है तबदील किये देते हैं
रातों की गहराई आँखों से उतर आई
कुछ खवाब थे और कुछ मेरी तनहाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के -हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ मेरी बेवफ़ाई
आँखों में ही देखा दिल में उतरकर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
और पत्थर ही समझते रहे मेरे चाहने वाले
मै मोम था उसने कभी छूकर नहीं देखा
दूरियों की परवा ना कीजिये
जब दिल चाहे बुला लीजिये
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे
बस आँखों को पलकों से मिला लीजिये