Baat Nahi Karne Ki Shayari और बात नहीं करने की शायरी की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। प्यार वाले रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है की लोग एक दुसरे से रूठते रहते है Baat Nahi Karne Ki Shayari और एक दुसरे को मानते रहते है। ऐसे में अगर कोई आपसे बात नहीं कर रहा है तो आपको जरूरत पड़ती है बात नहीं करने की शायरी की जो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है।
Baat Nahi Karne Ki Shayari दोस्तों चाहे दोस्ती हो या प्यार, एक दुसरे से थोड़ी बहुत तकरार तो होती ही रहती है । कहते है जहाँ प्यार होता है वही पर झगड़ा होता है। ऐसे में अगर आपको कोई दोस्त या लवर आपसे किसी बात को लेकर रूठा हुआ है तो आप उसे ये शायरी भेज कर अपने दिल का हाल बता सकते है।
Baat Nahi Karne Ki Shayari
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना
I also stopped bothering anyone.
Those who do not want to talk themselves,
why force them.
Wo Baat Nahi Karte Shayari
कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर
वक्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें
बात करने के लिए
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी
करता बात करने का
तुम भी मैं भी इश्क भी,
सब खामोश हो गये धीरे धीरे
tum bhi main bhi eshk bhi,
sab khaamosh ho gaye dhire dhire
Read More:
मुझे तुमसे कोई शिकवा नहीं,
तुम आये भी अपनी मर्ज़ी से थे
और गए भी अपनी मर्ज़ी से
mujhe tumse koi shikvaa nahin,
tum aaye bhi apni marji se the
aur gaye bhi apni marji se
Unse Baat Nahin Hoti Shayari
उनसे बात नहीं होती
किसी और से बात
करने का मन नहीं करता
unase baat nahin hotee
kisee aur se baat
karane ka man nahin karata
Baat nahi karne ki shayari image
कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे
तो दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है

Aap baat kyu nahi karte shayari
बातें तो हर कोई समझ लेता है
मगर हम वो चाहते हैं
जो हमारी खामोशी को समझे
baaten to har koee samajh leta hai
magar ham vo chaahate hain
jo hamaaree khaamoshee ko samajhe
Bahane banana koi unse sikhe,
Banakar mitana koi unse sikhe,
Sabab ruthne ka bhi hota hai Lekin,
yu hi ruth jaana koi unse sikhe….
Ruthe hue ko mana lenge hum,
Beete hue dino ko bhula denge hum,
Chal nai shurwat karte hai
duniya ke kayde tod kar zindagi basa lenge hum….
baat nahi karne wali shayari
Bahut Udas Hai Koyi Shakhs Tere Jane Se,
Ho Sake To Lout Ke Aaja Kisi Bahane Se,
Tu Lakh Khafaa Ho Par Ek Bar To Dekh Le,
Koyi Bikhar Gaya Hai Tere Rooth Jane Se……
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले
किये थे वरना कोई नहीं था तुजसे
ज्यादा करीब मेरे
ख्वाब था तुझे पाने का
अहसास था तेरे दिल दुखाने का
यूँ ही दिल तोडना तेरी फितरत हैं
या शौख हैं दिलो को आजमाने का
कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है,
रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है.
baat nahi karne ki shayari image
ब्रेकअप होने पर ये शायरी आपका दिल
हल्का करेंगी और दिल को सुकून भी मिलेगा
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती,
ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर।
baat nahi karne ki shayari image
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
शायद यही मोहब्बत का पहला एहसास है.
जरूरी नही कि तू मेरी हर बात समझे,
जरूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे.
जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नहीं करता
मैं बातें अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता.
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़
और शीशे का अंजाम तो
टूटना ही था !!
अब तुम हमसे बात नहीं करते हमें इसका शिकवा नहीं है,
आपको अपना कीमती वक्त दिया था बस इसी बात का दुःख है।
सूकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
वो एक रात बहुत खास होती है,
प्यार से कहते है जब वो ई लव यू,
मेरे लिए ये पूरी कायनात होती है।
Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi
बात करने का मन उनका तभी होता हैं
जब उनके मतलब का काम होता है।
बात नहीं करनी तो मत करो बस
मुझे अपनी ये अकड़ मत दिखाओ।
कुछ लोग ऐसे होते है जो बात तो करना चाहते है
हमसे पर उसमे भी Ego बीच में ले आते है।
पता नहीं उन्हें हमसे क्या नाराजगी है,
एक पल भी बात नहीं करने की उन्होंने बेवजह जिद ठानी है।
Humnay socha tha batayege dukh dard tumko par
tum ny toh itna bhi nhi pocha k khamosh kyn ho..
ना जाने यह कैसा तरीका है, तुम्हारे प्यार करने का
कि तुम्हारा मन ही नहीं करता, हमसे बात करने का।
Na jaane yah kaisa Tarika hai tumhare Pyar karne
ka ki tumhara man nahin karta humse baat karne ka
तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे
Taras jaaoge Mere labon se kuchh
sunane ko baat karna to dur
कभी हमसे भी तो आकर मिलो कभी हमसे भी तो बात करो
दो लम्हा मिलकर चले जाना अब हम ने कहा यही रात करो
kabhi humse bhi to Aakar Milo kabhi humse bhi to baat
karo do lamha milkar chale jana ab humne kaha yahi Raat karo
जहां कदर ना हो वहां रहना और बात करना फिजूल है
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल ।
Jahan kadar Na Ho vahan rahana aur baat karna
fijul hai chahe kisi Ka Ghar Ho chahe kisi Ka Dil
न जाने क्या मजबूरी है उनकी
मुझे देखकर नजरें झुका लेती है,
कभी देखने को तरसती थी अब क्यों
दिल की बात दिल में दबा लेती है।
na jaane kya majburi hai unki
mujhe dekh kar najare jhuka leti hai
kabhi dekhane ko tarasati thi ab kyo
dil ki baat dil me dabaa leti hai
बात नहीं करने पर शायरी
किस्तों में मौत आ रही है तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से..!
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari
ना करे बात कोई मुझसे,
मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में,
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही।
शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari
Baat na karne ki shayari DP
ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े
हैं तुझमे,
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी
रहती है।
Baat Nahi Karne Ki Shayari | Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi | Baat Nahi Karne Ki Shayari Image
We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.