You are currently viewing Top 100+ Breakup Shayari 2023 | New Breakup Shayari in Hindi | Breakup Heart Touching Shayari in Hindi
Breakup Shayari

Top 100+ Breakup Shayari 2023 | New Breakup Shayari in Hindi | Breakup Heart Touching Shayari in Hindi

Breakup Shayari – Friends, everyone must have done love and many people must have had a breakup, Breakup Shayari but the pain in the heart at the time of breakup can only be understood by the one with whom it happens, the pain that happens after a breakup cannot be explained in words. can. You will read in this article some breakup shayari collection written on breakup, narrating this pain.

New Breakup Shayari in Hindi

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

Breakup Heart Touching Shayari in Hindi

वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई

Breakup Heart Touching Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी Gulab Shayari

Best Breakup Whatsapp Shayari DP Pics Status Photo images

No 1 Breakup Shayari 2023

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही

Breakup Shayari
Breakup Shayari

Breakup Heart Touching Love Shayari Pic Photo

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर

छोड़ दूं साथ तेरा तो तू बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी ओर को चाहूं तू बेवफा कहना
मेरी वाफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शॉक से
मर ना जाऊं तू बेवफा कहना!!

मोहब्बत का अजीब करोबार हम ने किया,
वो बेवफा सही मगर प्यार हम ने किया,
अगर वो छोड गया तो मत कहो बुरा उनको,
कसूर उनका नहीं “ऐतेबार” हम ने किया।

मोहब्बत का अजीब करोबार हम ने किया,
वो बेवफा सही मगर प्यार हम ने किया,
अगर वो छोड गया तो मत कहो बुरा उनको,
कसूर उनका नहीं “ऐतेबार” हम ने किया।

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया..

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती
दिल में क्या है वो बात नही समझती
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच में
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती..

बरबाद कर गया वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई मिली सिरफ वफा के नाम से,
ज़ख्म ही ज़ख्म दिया उसने दावा के नाम से,
खुद भी रो पड़ी वो मेरी मोहब्बत के अंजाम से।

हम जिंदगी से दूर रहे,
तेरी खुशी के लिए हर खुशी से दूर रहे,
इस से भी क्या बढ़कर वफा होगी हम
तेरे होते हुए भी तुमसे दूर रहे।

जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नहीं है कि वो बेवफा होता है,
देकर वो तुम्हारी अश्को में आँसू,
अकेले में तुमसे ज्यादा रोता है।

वो रात दर्द और सितम की रात होगी
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी.

Breakup Shayari Hindi

शक कर के उन्होंने
साकर कारखाना बना लिया
बस हमसे दूर होने के लिए
शक का बहाना बना लिया

Breakup Shayari latest status

ज़िन्दगी में सिर्फ इश्क़ नहीं होता
मजबूरियां भी होती हैं
इश्क बस मुलाकातों का सिलसिला नहीं
इसमें दूरियां भी होती है

Breakup Shayari for Whatsapp status

मजबुर थे हम
जो इश्क ना निभा सके
मेरा भी दिल टूटा
तब… जब तुमसे
अपना वादा ना निभा सकते

हिन्दी शायरी – Hindi Shayari – Best हिन्दी शायरी

Breakup Shayari for girlfriend in Hindi

कुसूर ना तेरा था
कसूर ना मेरा था
कुसूर तो हमारी तकदीर का था
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं

Breakup Shayari for boyfriend in Hindi

तुम से बिछड़ना
एक पल भी गवारा ना था
पर रोकते भी कैसे तुम्हें
तू हमारा ना था

Breakup Shayari best status

मुझसे अलग होकर
तुमने तो चुन ली अपनी ज़िन्दगी
पर मेरी तो ज़िन्दगी ही तुम थे
बोलो, कैसे जिऊं मैं अपनी ज़िन्दगी

Breakup Shayari images

इतनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं

Breakup Shayari diary

जब बीच सफर में छोड़ना ही था
तो साथ मेरे आया ही क्यों
जब दिल तोड़ना ही था तो
दिल लगाया ही क्यों

Breakup Shayari for lover in Hindi

तुम्हारी खुशी के लिए तुमसे दूर रह लेंगे
तुम्हारी हंसी के लिए, हर गम सह लेंगे
तुम्हे फिक्र हो ना हो, मगर मेरी दुआओं में
मेरे होंठ, तेरा ही नाम लेंगे

बड़ी अजीब है ये मोहब्बत,
वरना अभी उम्र ही क्या थी शायरी करने की।

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।

Breakup Shayari in Hindi

परेशान दिल को और परेशान न कर अगर इश्क़ है,
तो इश्क़ कर प्यार का नाम लेकर दिल से खिलवाड़ न कर।

बारिश‬ के ‪बाद‬ तार पर ‪टंगी‬ ‪आख़री‬ ‪‎बूंद‬ से पूछना,
क्या‬ होता है ‪‎अकेला पन‬।

क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।

Breakup Shayari in Hindi

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।

अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है
जो किसीको अपनी जिंदगी से भी
ज्यादा प्यार करते है

Breakup Shayari Download

आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो ए जान
क्या तुम भी मेरे बिन
उदास रहते हो

Breakup Diary Hd Image Download

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना
क्योंकि फिक्र दिल में होती है शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता है
दिल में नहीं

Breakup Diary Shayari In Hindi

कितने शौक से
छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियों से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम

Breakup Shayari Pic In Hindi

मैं अपनी चाहतों का
हिसाब करने जो बैठ जाऊ
तो तुम तो सिर्फ मेरा
याद करना भी लौटा नहीं पाओगे

Website | + posts

We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.

Suman Yadav

We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.

Leave a Reply