You are currently viewing Best 200+ Gum Shayari in Hindi | Gam Bhari Shayari | गम शायरी इन हिंदी
Gum Shayari in Hindi

Best 200+ Gum Shayari in Hindi | Gam Bhari Shayari | गम शायरी इन हिंदी

Gam Bhari Shayari Hindi Mai, Dard Bhari Shayari In Hindi For Girlfriend, Best Dard Shayari, Sabse Dard Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari Hindi Mai, Dard Bhari Shayari In Hindi, 2 Line Dard Shayari, Best Dard Shayari.

Gum Shayari in Hindi

Gum Shayari in Hindi
Gum Shayari in Hindi

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है..

Gam Bhari Shayari Hindi

बिक गये जब तेरे लब तुझको क्या शिकवा अगर,
ज़िंदगी बादा-ओ-सागर में बहलाई गई,
ऐ ग़मे-दुनिया तुझे क्या इल्म तेरे वास्ते,
किन-किन बहानों से तबियत राह पर लाई गई…

Hindi Shayari Gam Bhari

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे

Click Here

Gam Bhari Shayari Hindi Mai

Gum Shayari in Hindi
Gum Shayari in Hindi

यह गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूं ही,
जैसे वह राहतों के जमाने गुजर गए।

गम भरी शायरी

दिल मेरा जो अगर रोया न होता;
हमने भी आँखों को भिगोया न होता;
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को;
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता

शायरी गम भरी

मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए,

वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।

गम की शायरी

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है;
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है;
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर;
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है…..

Gam Bhari Shayari

Gum Shayari in Hindi
Gum Shayari in Hindi

ग़म नहीं ये कि क़सम अपनी भुलाई तुमने,
ग़म तो ये है कि रकीबों से निभाई तुमने,
कोई रंजिश थी अगर तुमको तो मुझसे कहते,
बात आपस की थी क्यूँ सब को बताई तुमने।

गम शायरी हिंदी

आरज़ू यह नहीं कि ग़म का तूफ़ान टल जाये;

फ़िक्र तो यह है कि कहीं आपका दिल न बदल जाये;

कभी मुझको अगर भुलाना चाहो तो;

दर्द इतना देना कि मेरा दम निकल जाय

हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो।
Ham apane dard ka shikava tumase kaise karen,
mohabbat to hamane kee hai tumato bequsoor ho.

कभी तोडा कभी जोड़ा कभी फिर तोड़कर जोड़ा,
नाकारा कर दिए दिल को तेरी पेवन्द कारी ने।
Kabhee toda kabhee joda kabhee phir todakar joda,
naakaara kar die dil ko teree pevand kaaree ne.

कभी दर्द है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं।
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं।

Kabhi dard hai to dava nahin,
jo dava milee to shipha nahin.
Wo zulm karate hain is tarah,
jaise mera koee khuda nahin.

तुझसे आज भी नहीं गिला कोई, तुझसे खूबसूरत आज भी नहीं मिला कोई।

वो लिखे दर्द तो मैं आगे बेहिसाब लिखूं, वो लिखे शाम मैं गम, गीले और शराब लिखूं।

दिल रोता रहा लब मुस्कुराते रहे, खुद को खराब बताकर हम उन्हें अच्छा बताते रहे।

दिल जब गम में डूबा रहता है, डूब मरने को तब दिल करता है।

Click Here

गम भरी शायरी हिंदी में

Gum Shayari in Hindi
Gum Shayari in Hindi

नाजाने ऐसी क्या मोहोब्बत है गम को मुझसे वो हर वक़्त मुझसे मिलने को बेकरार रहता है।

दवा की आस में उनसे बस ज़ख्म मिलते रहे, वो तो मिले न हमे पर हमे उनसे गम मिलते रहे।

दर्द होता है यह देख कर की, तेरे पास सबके लिए टाइम है.. बस मुझे छोड़ कर…

Dard hota hai yeh dekh kar ki, tere pas sabke
liye time hai.. bas mujhe chhod kar..

रात का अँधेरा पूछ रहा था, कहाँ गया वो रात भर बात करने वाला…

Raat ka andhera poochh rha tha, kanha gya wo Raat bhar baat krne wala…

आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को, ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की ज़िन्दगी..
Aao milkar aag lga dein is Mahobbat ko, taki
fir na tabaah ho kisi masoom ki zindagi..

उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेवारियां घर की,
रात भर जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता..

udaa deti hain neendein kuchh Zimmewariyan ghar ki,
rat bhar jagne wala har shakhs Ashiq nahi hota..

मुझे मारना था
तो 1 पल में ही मार देते
यु पल-पल मुँह मोड़कर
मेरा दम क्यू घोट रखा है।
इतने बेपरवाह है मेरे रिश्ते

Gam ki shayari

Gum Shayari in Hindi
Gum Shayari in Hindi

कि वक़्त निकालने की
ज़हमत तक नहीं उठाते।

मैं लाख जलाता हु यादें उसकी
पर ये है कि भस्म नहीं होती।

इक उम्र बिता दी तकलीफों के साथ
अब तकलीफे ना हो तो तकलीफ होती है।

खुदा जाने क्या कमी रह गयी थी
हमारी मोहब्बत में
हमने उन्हें अपना खुदा माना
पर उन्होंने हमें कुछ नहीं।

ज़िन्दगी की खबर लेने को अब
जी नहीं चाहता
आलम ये है कि
मैं खुद से ही बेखबर हु।

जिसके बिना 1 पल भी
गुजारना मुश्किल था
पर सितम तो देखिये,
आज उसके बिना –
“ ज़िन्दगी गुज़र रही है ”

Best 200+ Gum Shayari in Hindi | Gam Bhari Shayari | गम शायरी इन हिंदी

Website | + posts

We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.

Suman Yadav

We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.

Leave a Reply