You are currently viewing Funny Memes in Hindi | 140 Hindi Memes ideas | हिंदी मजेदार वीडियो मीम्स
Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi

Funny Memes in Hindi | 140 Hindi Memes ideas | हिंदी मजेदार वीडियो मीम्स

Funny Memes in Hindi – निराशा, एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया 140 Hindi Memes ideas तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. हसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. funny memes in hindi अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. आज हम आपके साथ शेअर कर रहे हैं मजेदार जोक्स whatsapp funny memes in hindi जो आपको खूब हंसाएंगे. 140 Hindi Memes ideas

Funny Memes in Hindi

Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi
Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi

पति अपनी पत्नी से :- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी :- ठीक है
कुछ देर बाद
पति :- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या
पत्नी :- नहीं अभी नहीं
पति :- क्यों.?
पत्नी :- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूँ.
पति बेहोश.

140 Hindi Memes ideas

फादर: अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो,
मुझे पापा मत कहना.
इम्तिहान के बाद,
फादर: How is Your Result?
सन: दिमाग का दही मत कर
बाबूलाल तु बाप कहलाने का हक खो चूका है.

हिंदी मजेदार वीडियो मीम्स

Funny Memes in Hindi

एक सरकारी दफ्तर के
बोर्ड पार लिखा था,
कृपया शोर ना करे..
किसी ने उसके नीचे
लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे..”

डॉक्टर ने आदमी से पुछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा,
क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास
साल से मेरा ही खून जो पी रही है.

Whatsapp Funny Memes in Hindi

Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi
Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi

आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते

जो हमेशा बोलते थे..
“ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से”
????
? ? ?

पत्नी – “मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन “श्रीकृष्ण” के दर्शन हो जाये..
.
पति – “एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे…
? ? ?

सब्ज़ी कैसी लगी?
“बहुत बढ़िया, एक नंबर है!” 😋👌🏼
.
बस यही सुखी वैवाहिक जीवन का
पासवर्ड है..😝😁🤣🙈


ये कलयुग है दोस्तों 🙋🏻‍♂️
यहां भीड़-भाड़ को ‘‘रश‘‘ कहते हैं…
और उस भीड़-भाड़ में कोई पसंद आ जाए
तो उसे‘‘CRUSH ‘‘ कहते हैं

Funniest Jokes in Hindi

छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ?
छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।
छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?
छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।
छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?
छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ…
छोरो- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?
छोरी- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊँगी…

आलिया* तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है??? प्रियंका* एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है🤫🤫
आलिया* वो क्यों??? प्रियंका*दुकान हथोड़े से खोली थी!. 🤣🤣🤣🤣🤣🤪🤪🤪🤪🤪

😳😳Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-

ये मिमस अक्षय कुमार की फोटो के साथ बनाया गया है।

आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Whatsapp Funny Memes in English

Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi
Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi


Wife खुश हो के अपने हस्बैंड से :: मुझे Rs..500 दो, में 50 साड़ी खरीदुंगी.
Husband: अरी ओ बीरबल की माँ, press करने वाले की दुकान है वो .😂😂😂
हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब… हम तो कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है. ..
.भाई लगी कही नौकरी…..????

घर वाले मुझे
सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,…..
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!

100 Best Desi Memes In Hindi

😂😂 एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था। Santa उसे गौर से देखते हुए बोला-
भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे… तो धक्का लगाऊं ? 😂😂😂😂😂

👉 शुक्र है डाक्टर ये नही कहते …
“भाई छुट्टा नही है , कुछ दवाइया और लिख दूँ l या एक आपरेशन और कर दूँ !!”

“बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
बहू:- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्‍‌नी में होता रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.”

रिश्तेदार आज भी जाते वक़्त बच्चों को पैसे देकर कहते हैं क
ी बेटा ये लो मिठाई खा लेना, जबकि जानते वो भी हैं
की लौंडा डलवायेगा तो नेटपैक ही.

पति- तु से शादि करके मुझे एक फायदी हुआ
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई

बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई

दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई

धोनी की मां : ‘बेटा जरा मार्केट से सब्जी ले आना’।
धोनी नहीं मां पब्लिक मारेगी।
मां मेरी साड़ी पहन के जा, कोई नहीं पहचानेगा।
मार्केट में….धोनी साड़ी पहन के तभी अचानक…
एक औरत बोली – कैसे हो धोनी।
ओ तेरी !!!! धोनी (चकरा गया)…
धोनी : आपको कैसे पता चला
औरत : अबे मैं कोहली हूं अनुष्का की साड़ी है।

बीवियों को खुश रखने का तरीका…
उनकी तारीफ से ज्यादा…
पड़ोसन की जितनी हो सके बुराई करो…!!!

चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं
लगता है चाय नहीं पोलियो की ड्रोप पिला रहे हैं

बाप:-बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं
बेटा:-लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है

Boy:-मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता मेरे घर वाले नहीं मान रहे हैं
Girl:-तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं??
Boy:-एक पत्नी और दो बच्चे

आज सुबह जब हिचकी आई तो बालकनी से पड़ोसन बोली
मैं तो यही हुँ फिर यह कौन मरी जा रही है तुम्हारी याद में

रिश्तेदार-बेटा आगे ज़िन्दगी में क्या करोगे
बेटा- कुछ भी करूँगा पर किसी के घर जाके उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूँगा

चली जाएंगी परियां सरकारी मास्टरों के साथ
यूं ही मर जाएंगे आशिक SSC कि तैयारी करते करते

Funny Indian Memes in Hindi

Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi
Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi

वो बोली मुझे रातों को नींद नहीं आती है क्या करूँ
अब उसे कैसे बताऊं कि मैं खुद पउआ पीकर सोता हूँ

ऐसी वाणी बोलिये जम कर झगड़ा होये
लेकिन उससे न बोलिये जो आपसे तगड़ा होये

Arrange marriage के भी अपने फायदे है
कभी कभी ऐसी लडकी से शादी हो जाती है, जिसे लडका खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता……

Me: मेरे रंग में रंगने वाली परी हो..या हो परीयो की रानी या हो मेरी प्रेम कहानी मेरे सवालों का जवाब दो
She: ok but as a Friend

स्कुल टाइम में अगर गलती से दुसरी क्लास में चले जाते थे
तो ऐसा लगता था जैसे कि किसी दुसरे ग्रह पर आ गए हों
और उस क्लास के सारे बच्चे ऐसे देखते थे जैसे कि कोई एलियन आ गया हो

लड़की ने अपने मंगेतर को एसएमएस किया..
हमारी शादी नहीं हो सकती, मेरी शादी कहीं और तय हो गई है….
लड़के को बहुत सदमा लगा
2 मिनट बाद लड़के को लड़की की तरफ से दूसरा एसएमएस मिला
सॉरी, सॉरी, गलती से आपको सेंड हो गया…
डबल हॉर्ट अटैक

भगवान का शुक्र है कि मोदी जी की नज़र
“facebook” पर नहीं पड़ी |
वरना इसका भी नाम
बदल कर
“जन धन निशुल्क
गपशप योजना”
रख देते…

लड़की : घर पे कोई नहीं है जल्दी से आ जाओ..!!!
लड़का : तू पागल है.. मरवायेगी क्या ?
लड़की : हाँ.!!

पत्नी: अजी उठ जाओ, मै चाय बना रही हूं…
पति : तो मैं कौनसा पतीले में सो रहा बना लो…

Funny Memes in Hindi | Whatsapp Funny Memes in Hindi | 100 Best Desi Memes In Hindi

Website | + posts

We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.

Suman Yadav

We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.

Leave a Reply