School Shayari – School life आपके लिए क्या है ये तो मैं नहीं जानता पर मेरे लिए तो वो मेरे जीवन का अमूल्य खजाना है वो जो मैं जी चुका पर फिर भी बार बार मुझे उसी की दरकार है School Shayari कि काश एक बार और जीने को मिल जाये। स्कूल के वो दिन जब न कोई चिंता न ही फ़िक्र बस कोई सबसे बड़ी टेंशन थी भी तो आज का होमवर्क किया या नहीं।
School Shayari

ये दोस्ती संभाल कर रखना मेरे दोस्त
क्योंकि ये दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती |
कौन कहता है दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर सच्चा दोस्त मिल जय, तो जमाना याद करती है |
वो पुराने दिन भी क्य दिन थे, School Shayari in English
ना किसी की टेंशन ना किसी के डर |
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए
नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
पहले स्कूल एक बहाना था रोज़ मिलने का आज
दफ्तर एक बहाना है कभी ना मिलने का।
दोस्ती के लिया मै दिल तोड़ सकता हूँ
पर दिल के लिया वो दोस्ती नहीं |
पहले पता नहीं लगता था स्कूल में दिन कब बीत जाता था,
अब पता नहीं लगता स्कूल के दिन कब बीत गए।
School Shayari in English

कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे,
तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।
अब मालूम पड़ रहा है स्कूल के इमेहान कितने आसान थे
ज़िन्दगी से ज़िन्दगी ने इम्तेहान लेना शुरू किया है।
ज़िन्दगी अब मुझे और आगे नहीं लेजा,
तू तो मुझे पीछे स्कूल के दिनों में ले चल।
स्कूल के दिन हर शाम याद आते हैं,
बिछड़ चुके उन दोस्तों के नाम याद आते हैं।
ऐ स्कूल अगर तू ना होता तो फिर ‘
किसे याद कर हम मुस्कुराया करते।
मुझे वापस दोस्तों का काफिला दिलवा दो,
मुझे एक बार फिर स्कूल में दाखिला दिलवा दो।
वो स्कूल के दिन वो स्कूल के यार, ना
जाने इतनी ज्यादा क्यों आती है स्कूल की याद।
सब कुछ ठीक चल रहा था ज़िन्दगी में
फिर हुआ यूँ की हम बड़े हो गए।
एक वो स्कूल के दिन गए जिनका पता भी ना लगा
और एक ये जवानी की शामें है जो गुज़र नहीं रही।
22- काश लौट सकते वो दिन बचपन के तो म
ैं भी घर से निकलने को फिर खुश हो जाता।
Funny quotes about school life in Hindi
टीचर का वो लास्ट बेंच से पहली बेंच पर तबदला करना
और हमारी हरकतों में कोई सुधार न होना
ये थी हमारी स्कूल लाइफ
सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हम स्कूल में सीखते हैं,
वह यह है कि सबसे महत्वपूर्ण चीजें स्कूल में नहीं सीखी जा सकती हैं।
School Shayari Dosti

स्कूल के दिनों की मजेदार लाइन्स / जोक्स
वो स्कूल का जमाना
वो लंच टाइम के बाद क्लास में अचार की सुगंध आना
बहुत याद आता है
सब मिल जायेगा इस जिंदगी में
पर वो समय दोबारा नहीं आएगा
Can I drink water from your bottle?
“Ya, Take it”
“Thanks”
“Muh Mat Lagana Aaa Karke Peena”
स्कूल के टिफिन टाइम की चाट,
आइसक्रीम और चूरन का स्वाद
आज के पिज़्ज़ा बर्गर में कहाँ
फ्रेंड 1 – ये क्या लिखा है बे
फ्रेंड 2 – जो समझ में आ रहा है वो लिख बाकी वैसे ही डिज़ाइन बना दे
क्लास में तीन तरह के स्टूडेंट होते हैं
1 – पढाई करने वाले
2 – गुमसुम रहने वाले
3 – जो कसम खाके आते हैं कि न खुद पढ़ेंगे और न किसी और को पढ़ने देंगे
In rasto ki shuruwat humne saath saath ki thi
Ek dusre se kitni pyari pyari baate bhi ki thi
Un palo ko bhi humne ek saath gujara tha…
Jin lamho ne gum or khushi dono se mulakaat ki thi.
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
Wafa ki janjeer se dar lagta hai
Kuch apni takdeer se dar lagta hai
Jo mujhe tumse juda karti hai…
Haath ki us lakeer se dar lagta hai.
Sab ke hote hue bhi tanhai milti hai
Yado me bhi gum ki parchhai milti hai
Jitni bhi dua karte hai kisi ko pane ki…
Utni hi zyada judaai milti hai.
School Shayari Hindi Me

Aankho se door dil ke kareeb tha
Mai uska or wo mera naseeb tha
Socha tha na hounga unse kabhi juda…
Rista hum dono ka kitna ajeeb tha.
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।
Honge juda aisi koi khabar aai hai
Din bhi hai bechain, Saanse tham aai hai
Denge hum aapko farewell ki party lekin…
Hone lagi hai bechaini or aankhe bhar aai hai.
अपने भीतर के अहम को निकाल कर ऊंचा उठना होता है,
बादल वही ऊंचा उड़ता है, जो सबसे हल्का होता है।
जो मंजिलों को पाना चाहते हैं, वो शेर सी हिम्मत रखते हैं,
समुद्र में तैरते ही नहीं, पत्थर के पुल भी बना देते हैं।
जन्नत का रूप स्वीकार किया था,
मां ने जब मेरा दीदार किया था।
न कभी हिम्मत हारना, न कभी पीछे मुड़ना,
मुश्किलें जितनी भी हो जीवन में तुमको है बस आगे बढ़ना।
पढ़ते हो पढ़ाते हो,
मिले फुरसत तो किताबें खोल बैठ जाते हो,
कठिन परीक्षा से होकर गुजरते हो पहले,
फिर तुम विद्वान कहलाते हो।
न थके वो कभी, न उन्होंने हिम्मत हारी,
इस तरह सफल पुरुषों ने अपना सफर रखा जारी।
School Shayari Photo
हौसला तुम चील सा रखना,
बारिश से तुम कभी न डरना,
उड़ना तुम बादलों से भी ऊपर,
इतनी ऊंची अपनी उड़ान रखना।
जो स्टूडेंट बहाने गढ़ने में बड़े ही माहिर होते हैं।
उल्लू टीचर को समझ के खुद वो जाहिल होते हैं।।
रात फेसबुक पे बिताके देर सुबह स्कूल आते हैं।
ऐसे बच्चे ही एग्जाम में हमेशा दिखते रोते हैं।।
आजकल के ये बच्चे देखो बड़ा उपहास करते है।
गाने सुनते हुए स्कूल का ये होमवर्क करते हैं।।
पढ़ाते टीचर कक्षा में नहीं ये ध्यान देते हैं।
खड़ा करके पूछ लो तो इधर-उधर देखते हैं।।
कॉलेज, यूनिवर्सिटी
सब फिज़ूल की बातें हैं
दिल को जो है सुकून देती
वो तो बस स्कूल की यादें हैं
School Shayari | School Shayari in English | School Shayari Dosti | School Shayari Hindi Me | School Shayari Photo
We have created this blog founded in 2022 and founder of this blog is “Suman Yadav”. We are dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi and English for our visitors.